हिमाचल में एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम, ताबो में पारा माइनस 1.6 डिग्री पारा

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम, ताबो में पारा माइनस 1.6 डिग्री पारा


शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में गुरूवार को धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा। राज्य भर में आगामी छह नवम्बर तक मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के सामान्य बने रहने के आसार हैं। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आई है। जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और अन्य उच्च पर्वतीय स्थलों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों, नदी-नालों व झरनों का पानी जमना शुरू हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में गुरूवार को न्यूनतम तापमान -1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में 2.1 डिग्री व केलंग में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्यटन स्थल मनाली में भी ठंड बढ़ गई है। यहां का पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

दूसरी तरफ शिमला की रातें मैदानी इलाकों से गरम हैं। शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है। वहीं मैदानी क्षेत्र सुंदरनगर में पारा 10.1 डिग्री, सोलन में 9.8 डिग्री, ऊना में 13 डिग्री, पालमपुर में 12, मंडी में 12.1 और कांगड़ा में 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य शहरों की बात करें तो कुफ़री में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री, भुंतर में 8.6 डिग्री, धर्मशाला में 15.3 डिग्री, नाहन में 16.5 डिग्री, हमीरपुर में 13.4, डल्हौजी में 13.6 और बिलासपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रदेश में अक्टूबर महीने में सामान्य से 97 फ़ीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिला में सामान्य से 100 फीसदी कम बादल बरसे। एक से 30 अक्टूबर तक राज्य में मात्र 0.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story