हिमाचल में छह अप्रैल से बढ़ेगी तपिश
शिमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि छह अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश मे पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ रहा है और अगले दो दिन मौसम खराब रहेगा, लेकिन कहीं भी भारी वर्षा व बर्फबारी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। छह से नौ अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मौसम के साफ रहने से तापमान में उछाल आएगा। खासकर मैदानी इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। बिलासपुर, हमीरपुर और उना जैसे शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुुंच सकता है।
बुधवार को सात शहरों का पारा 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। ऊना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इस सीजन में पहली बार प्रदेश का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। इसके अलावा कांगड़ा का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, बरठीं में 31.8 डिग्री, चंबा में 30.5 डिग्री, सुंदरनगर का 31 डिग्री, धौलाकूआं का 32.4 डिग्री, बिलासपुर का 31.8 डिग्री और शिमला का 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी नहीं हुई। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज की गई। शिमला व सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, भुंतर में 9.8 डिग्री, कल्पा में 4.2 डिग्री, धर्मशाला में 14.1 डिग्री, उना में 10.6 डिग्री, नाहन में 14.5 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री, सोलन में 10 डिग्री, मनाली में 7.5 डिग्री, कांगड़ा में 13.1 डिग्री, मंडी में 11.1 डिग्री, बिलासपुर में 12.2 डिग्री, चंबा में 12.5 डिग्री, डल्हौजी में 10.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 12 डिग्री, कुफरी में 8.6 डिग्री, नारकंडा में 6.2 डिग्री, भरमौर में 8.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 7.8 डिग्री, सियोबाग में 9 डिग्री, धौलाकूआं में 14 डिग्री, बरठीं में 10.6 डिग्री, कसौली में 12.6 डिग्री, सराहन में 7 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।