हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी, 43 पद रह गए खाली

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी, 43 पद रह गए खाली


शिमला, 9 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल (पुरुष व महिला) विशेष ड्यूटी वर्ग-III भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संशोधित सूची जारी कर दी है और पूरी चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 43 पद खाली रह गए हैं।

आयोग ने बताया कि पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए 24 अक्तूबर 2024 को जारी विज्ञापन के तहत कुल 708 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसके लिए 1,343 उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से दस्तावेज़ सत्यापन के उपरांत 676 अभ्यर्थियों को अनुशंसित किया गया, जबकि 32 पद खाली रह गए। इसी तरह महिला कांस्टेबल श्रेणी में 25 अक्तूबर 2024 के विज्ञापन के अनुसार 380 पदों पर चयन प्रक्रिया संचालित हुई, जिसमें 621 उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया था।

इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच के बाद 369 उम्मीदवारों को चयनित किया गया और 11 पद खाली रह गए। इस प्रकार पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में कुल 43 पद चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिक्त रह गए हैं।

यह सूची हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न याचिकाओं के आदेशों विशेष रूप से सीडब्ल्यूपी नंबर 17791/2025 तथा 17 अक्टूबर 2025 को जारी पिछले नोटिस को निरस्त करते हुए जारी की गई है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज़ों की अंतिम सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही मान्य होंगी और यह परिणाम हाई कोर्ट में लंबित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

आयोग ने कहा है कि परिणाम तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई, फिर भी किसी अनजानी या तकनीकी त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और ऐसी स्थिति में सुधार का अधिकार आयोग सुरक्षित रखता है। चयन सूची और परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story