जम्मू-कश्मीर में चुनावी मोर्चा संभालेंगे हिमाचल के आधा दर्जन नेता

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर में चुनावी मोर्चा संभालेंगे हिमाचल के आधा दर्जन नेता


जम्मू-कश्मीर में चुनावी मोर्चा संभालेंगे हिमाचल के आधा दर्जन नेता


शिमला, 14 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता जम्मू-कश्मीर में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। राज्य के आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डयूटी लगाई गई है। ये नेता वहां प्रचार में ताकत झोंकेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चुनाव के लिए जिन पदाधिकारियों की डयूटियां लगाई है, उनमें विधायक मलेंद्र राजन, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल, डा. पुष्पेंद्र वर्मा, ज्योति खन्ना, अमित भरमौरी व अमित पठानिया शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हरिकृष्ण हिमराल को बानी विस क्षेत्र में डयूटी लगाई है। इसी तरह डा. पुष्पेंद्र वर्मा को माता वैष्णो देवी विस क्षेत्र, ज्योति खन्ना की जम्मू ईस्ट, अमित पठानिया की सुचेतगढ़, अमित भरमौरी जसरोटा और विधायक मलेंद्र राजन की डयूटी बिशनाह विस क्षेत्र में लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कई कांग्रेस नेताओं की चुनाव प्रचार के लिए डयूटियां लगेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story