हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज़, शिमला के नरकंडा सहित कई शहरों का पारा माइनस में

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज़, शिमला के नरकंडा सहित कई शहरों का पारा माइनस में
WhatsApp Channel Join Now


हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज़, शिमला के नरकंडा सहित कई शहरों का पारा माइनस में








शिमला, 29 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है। समूचा प्रदेश शीतलहर की जद में होने से पिछले 24 घंटे में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का पारा माइनस में चला गया है। वहीं अन्य जिलों का शून्य के करीब बना हुआ है। शिमला शहर के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने 30 जनवरी से 3 फरवरी तक पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फ़बारी की संभावना जताई है। पर्वतीय इलाकों में 31 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को चार शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में रहा। लाहौल-स्पीति जिला सबसे ठंडा बना हुआ है। इस जिला के कुकुमसेरी और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -7.6 और -3.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री और शिमला जिला के नारकंडा में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य शहरों की बात करें तो कुफ़री व रिकांगपिओ में 0.9 डिग्री, सियोबाग में 1.5, सोलन व मनाली में 2.3, सराहन में 2.5, सुंदरनगर में 2.7, मंडी में 3.1, भुंतर व भरमौर में 3.4, ऊना में 3.6, हमीपुर में 3.7, शिमला व डल्हौजी में 3.8, पालमपुर में 4.5, जुब्बड़हट्टी में 5.4 और धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story