कांग्रेस के छह विधायकों ने बेचा अपना ईमान : सुखविन्द्र सिंह सुक्खू
शिमला, 27 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल में कांग्रेस विधायकों द्वारा राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस के छह विधायकों ने अपना ईमान बेचा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में सबको कुछ न कुछ नाराजगी रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अपना ईमान ही बेच दिया जाए।
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने कांग्रेस को हराया है और क्यों हराया है यह बात उन विधायकों से पूछी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक भाजपा को हराकर चुनकर आए हैं। अब यह जनता को क्या जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की संस्कृति हिमाचल में नहीं रही है और हिमाचल की जनता इस प्रकार की संस्कृति की आदी नहीं है। जनता ने हमारी सरकार को पांच सालों के लिए चुनकर भेजा है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों को भाजपा ने तरह-तरह के प्रलोभन दिए हैं।
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के 34 विधायकों ने चरित्र, नैतिकता और ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र चल रहा है कि और जो छह विधायक प्रदेश से बाहर गए हैं, उनके परिवार उनके बारे में पूछ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विश्वास नहीं खोया है और जब विश्वास मत की बात आएगी तो देखा जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को हिमाचल की एक सीट के लिए राज्यसभा को चुनाव में कांग्रेस के 40 विधायक होने के बावजूद भी 34 ही विधायकों के वोट मिले हैं जिससे मुकाबला बराबरी पर रहा और टाई से भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।