हिमाचल बजट : दूध का समर्थन मूल्य बढ़ा, पंचायतों में खुलेंगे 493 पुस्तकालय
शिमला, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को बजट में कई नई घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध योजना के तहत कांगड़ा के डंगवार में मिल्क प्लांट स्थापित किया जाएगा और इसकी उत्पादन क्षमता को तीन लाख लीटर तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दूध के लिए समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बजट में गाय के दूध के खरीद मूल्य को 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये तथा भैंस के दूध के खरीद मूल्य को 47 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दूध खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पढ़ो हिमाचल अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसके तहत पंचायत स्तर पर 493 पुस्तकालय खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बागवानी क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की है। इसके तहत 75 सिंचाई योजनाएं बनेगी और दो फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बजट में नौ हेलीपोर्ट विकसित किए जाने व पर्यटकों को स्कॉईवाक की सुविधा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चार नई ट्रांसमिशन लाइन बनाई जाएंगी। कांगड़ा जिले के पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की अधिसूचना जारी कर दी है। भू-अधिग्रहण कार्य जल्द पूरा होगा। प्रथम चरण में नौ हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इनकी व्यावहारिकता रिपोर्ट मिल चुकी है। प्रति हेलीपोर्ट 13 करोड़ से इनका निर्माण होगा। सभी होम स्टे यूनिट को पर्यटन एक्ट के अधीन लाया जाएगा। पर्यटकों को स्कॉईवाक की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने साल 2026 तक प्रदेश को पहला हरित राज्य बनाने की घोषणा की है जिसके लिए सोलर रूफ टॉप का सहारा लिया जाएगा। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा जिसके लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी। किसानों को फसलों की सुरक्षा और बाढ़ लगाने के लिए 10 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान की 30 क्विंटल तक की फसल को एमएसपी पर खरीदने का भी ऐलान किया है। इसके लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा हमीरपुर में कैंसर की रोकथाम के लिए 2 करोड़ की लागत से स्टेट सेंटर बनाने की भी घोषणा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।