हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार से राज्य को मिले 3378 करोड़: हिमाचल भाजपा

हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार से राज्य को मिले 3378 करोड़: हिमाचल भाजपा
WhatsApp Channel Join Now


हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार से राज्य को मिले 3378 करोड़: हिमाचल भाजपा


शिमला, 15 दिसंबर (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से मिली आर्थिक मदद को लेकर कांग्रेस और भाजपा में शब्द युद्ध जारी है। हिमाचल भाजपा का कहना है कि प्रदेश में 11 दिसंबर 2022 को कांग्रेस सरकार बनने के बाद अभी तक 3378 करोड़ रुपये की सहायता केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य को दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कहा कि 11 दिसंबर 2022 से अभी तक 3378 करोड़ 9 लाख 65 हजार 384 रुपये की राशि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी हैं। यह राशि वह है, जो केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए सीधी भेजी है। अभी इस राशि के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण योजना, शिक्षा अभियान जैसी किसी भी प्रकार की सामाजिक, विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं नहीं जोड़ी गई है।

बिंदल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अनुभाग हिमाचल प्रदेश को भेजी गई राशि में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि-1 के अंतर्गत 42 करोड 80 लाख रुपये 16 मई-एम 2023, अन्य डीएम परियोजनाएं (स्कूल सुरक्षा सहित)-1 के अंतर्गत 5 लाख 7 हजार रुपये 25 मई 2023, राजस्व हानि के लिए राज्यों को मुआवजा-1 के अंतर्गत 29 करोड़ 11 लाख रुपये 22 जून 2023, एसडीआरएफ-1 के अंतर्गत 180 करोड़ 40 लाख रुपये 10 जुलाई 2023 को प्राप्त हुई। एसडीआरएफ-2 के अंतर्गत 180 करोड़ 40 लाख रुपये 17 जुलाई 2023, राज्य को विशेष सहायता के लिए योजना-1 के अंतर्गत 553 करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये 26 जुलाई 2023, चुनाव-1 के अंतर्गत 25 करोड़ 98 लाख 23 हजार 101 रुपये 24 जुलाई 2023, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ)-1 के अंतर्गत 189 करोड़ 27 लाख रुपये 7 अगस्त 2023, राज्य को विशेष सहायता के लिए योजना-2 के अंतर्गत 25 करोड़ रुपये 10 अगस्त 2023, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फंड(एनडीआरएफ)-2 के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये 21 अगस्त 2023, राजस्व घाटे के लिए राज्यों को मुआवजा-2 के अंतर्गत 58 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपये 14 सितंबर 2023, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान-1 के अंतर्गत 52 करोड़ 59 लाख 62 हजार रुपये 27 अक्टूबर 2023, राज्य को विशेष सहायता के लिए योजना-3 के अंतर्गत 66 करोड़ रुपये 10 नवंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश को प्राप्त हुए हैं।

इस वित्तीय वर्ष 2023-2024 में केंद्र से प्रदेश को आई कुल राशि 1603 करोड़ 86 लाख 15 हजार 101 रुपये इसके अतिरिक्त 12 दिसंबर को गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 633.73 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को केवल मात्र झूठ बोलने की आदत है और अगर केंद्र किसी भी प्रकार की मदद हिमाचल प्रदेश की करता है। कांग्रसी नेता तथ्यों का झूठलाने का प्रयास करते हैं।

/सुनील

Share this story