प्रदेश भाजपा के 16 संगठनात्मक जिलों का गठन सोमवार को होगा पूरा : राजीव बिंदल
शिमला, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि पार्टी का संगठन पर्व हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रदेश में पहले 74 मंडल थे, जिन्हें विस्तार देते हुए अब 171 मंडल बनाए गए हैं। इनमें से 143 मंडलों का गठन पूरा हो चुका है। वहीं प्रदेश में संगठनात्मक 17 जिलों में 16 जिलों के गठन की प्रक्रिया चल रही हैं और ये छह जनवरी यानी सोमवार तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 90 दिनों की अवधि में संगठनात्मक ढांचे की पुनर्रचना सफलतापूर्वक पूर्ण की गई है।
राजीव बिन्दल ने रविवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत से सदस्यता अभियान अभूतपूर्व रहा। इस अभियान के तहत भाजपा ने 18 लाख साधारण सदस्य और 27 हजार सक्रिय सदस्य बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है।
डॉ. बिन्दल ने बताया कि प्रदेश के 7990 पोलिंग बूथों में से 7750 बूथों में 12 सदस्यीय समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलए, मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, वरिष्ठजन प्रमुख, युवा प्रमुख, महिला प्रमुख, सेवा प्रमुख और कार्यक्रम प्रमुख जैसे पदों पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। इससे भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को धरातल पर और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।