इस साल नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं : डॉ राजीव बिंदल
शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बुधवार को शिमला में कहा कि यह साल नवनिर्माण का वर्ष है और इस नवनिर्माण से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर भारत की आध्यात्मिक राजधानी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का धर्म, संस्कृति और अध्यात्म पुनर्जागृत होने जा रहा है।
शिमला में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो हवाई अड्डा बना है। उसको महर्षि वाल्मीकि के नाम पर स्थापित किया गया है। वाल्मीकि रामायण रचेतक थे और उनका भगवान राम के जीवन के साथ अटूट नाता रहा है।
बिंदल ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में जो जीत भाजपा को मिली है वह छोटी नहीं है। तीन राज्यों में भाजपा को एक स्पष्ट बहुमत मिला है और स्पष्ट संदेश जनता ने दिया है कि 10 साल बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और आकर्षक प्रबल रूप से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल आ रहे हैं। एक छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होना गौरव का विषय है। सोलन और शिमला में इसको लेकर उनका बड़ा अभिनंदन किया जाएगा। सोलन में माल रोड पर जिला सोलन और सिरमौर के कार्यकर्ता और शिमला में पीटरहाफ के मैदान में जिला शिमला के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।