बीपीएल पर कैंची चलाकर कांग्रेस सरकार गरीबों का शोषण कर रही : डॉ. राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
बीपीएल पर कैंची चलाकर कांग्रेस सरकार गरीबों का शोषण कर रही : डॉ. राजीव बिंदल


शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लाखों बीपीएल परिवारों को योजनाओं से वंचित करने के लिए सुनियोजित तरीके से उनकी सूची से नाम काटे जा रहे हैं।

डॉ. बिंदल ने कहा कि बीपीएल चयन के लिए नए नियम बनाकर, बिना किसी पारदर्शी प्रक्रिया के, जिलाधीशों के माध्यम से आनन-फानन में सूचियां तैयार की जा रही हैं। कई जिलों में जारी नई बीपीएल सूचियों में लगभग 90 प्रतिशत पुराने लाभार्थियों के नाम गायब हैं, जो यह दर्शाता है कि यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि गरीबों को योजनाओं से बाहर करने की साजिश है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों—प्रधान, उप-प्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों—को विश्वास में नहीं लिया गया। न कोई बैठक बुलाई गई और न ही जमीनी सच्चाई को परखा गया। यह सब कांग्रेस नेताओं के दबाव में प्रशासन से करवाया गया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा ने प्रभावित गरीब परिवारों के नाम और तथ्य सार्वजनिक किए हैं। नाहन विकास खंड सहित कई पंचायतों में वास्तविक जरूरतमंद परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए हैं, जबकि ऐसी सूची में हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार गरीब विरोधी है। पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि वापस मंगवा ली गई है, जिससे सड़क, पानी और अन्य बुनियादी कार्य ठप पड़े हैं। मनरेगा के कार्य लगभग बंद कर दिए गए हैं और केंद्र सरकार की रोजगार योजनाओं को भी लागू नहीं किया जा रहा।

प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि भाजपा इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा नामों, दस्तावेजों और तथ्यों के साथ कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनता के सामने लाएगी और गरीबों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक पूरी मजबूती से लड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story