हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक


शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र इस बार धर्मशाला स्थित तपोवन में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार काे यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि इस सत्र में कुल चार बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह वर्तमान सरकार का सातवां सत्र होगा।

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि स्वदेश लौटते ही उन्होंने सरकार के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को स्वीकार कर राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन को भेज दिया है। जल्द ही इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि तपोवन में सत्र आयोजन की तैयारियों के लिए सियोल से ही जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए थे। वे स्वयं शीघ्र ही धर्मशाला का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने अपने 22 दिवसीय विदेश दौरे को शिक्षाप्रद और जानकारीपूर्ण बताया। उन्हाेंने कहा कि वह इस दौरे का अनुभव 28 नवंबर को प्रेस के माध्यम से साझा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story