हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में गूंजेंगे 785 सवाल, 17 फरवरी को पेश होगा बजट: स्पीकर
शिमला, 12 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा, जो 29 फरवरी तक चलेगा। यह 14वीं विधानसभा का पांचवा सत्र है। बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान 785 सवाल गूंजेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 15 व 16 फरवरी को चर्चा होगी। 17 फरवरी को शनिवार के दिन मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बजट अनुमानों को प्रस्तुत करेंगे। यह वर्तमान सरकार का दूसरा बजट सत्र होगा।
उन्होंने बताया कि 19 से 22 फरवरी तक बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2024-2025 पर चर्चा होगी। 26 व 27 फरवरी को बजट अनुमान मांगो पर चर्चा एवं मतदान होगा तथा 29 फरवरी को मांगो पर चर्चा विनियोग विधेयक-पुनः स्थापना, विचार विमर्श एवं पारण होगा। 22 फरवरी व 28 फरवरी के दिन गैर सरकारी कार्य सदस्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो0 सिम्मी अग्निहोत्री और पूर्व विधायक दीना नाथ शास्त्री के निधन पर शोकोदगार भी होंगे।
कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि इस सत्र में सदस्यो से कुल 785 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसमें 578 प्रश्न और 207 प्रश्न अतारांकित हैं। इसके अतिरिक्त नियम 61, 62, 63, 67 तथा 324 के तहत अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जबकि नियम 101 के अन्तर्गत 7 सूचनाएं, नियम 130 के अन्तर्गत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई है जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सदस्यों से जो सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं वह मुख्यतः सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था तथा प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर किए गए प्रबन्धों पर आधारित है। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है। पठानिया ने कहा कि 14 फरवरी तक सदस्य अपनी सूचनाएं इस सचिवालय को भेज सकते हैं।
उन्होने कहा कि विधान सभा सचिवालय बजट सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह से सजग है तथा तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बजट सत्र के दृष्टिगत विधान सभा की सुरक्षा चाक-चैबंद रहेगी और इसके लिए प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। परिवहन, सुरक्षा तथा पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त विधान सभा सचिवालय तथा परिसर में चल रहे मुरम्मत तथा विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए भी विशेषकर लोक निर्माण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया गया था जो अब पूर्ण हो चुका है।
पठानियां ने कहा कि पिछले शीतकालीन सत्र में सदन की कार्रवाई लगभग 33 घण्टे चली तथा कुल 749 सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उस सत्र की उत्पादकता 132 प्रतिशत रही थी। उन्होंने इस सत्र में बेहतर उत्पादकता की उम्मीद जताई है।
पठानिया ने कहा कि 22 वर्षों के बाद सदन के अन्दर लगभग 94 लाख रूपये की अनुमानित लागत से पुराने साउंड सिस्टम को बदलकर उसका नवीनीकरण किया गया है तथा अब बेहतर आडियो डिजिटल कांफ्रेंसिंग सिस्टम को स्थापित किया गया है। ऐेसे में अब विधायकों को सुनने तथा बोलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पठानियां ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे जनहित से जुडे मुद्दों को ही सदन में उठाएं और विधान सभा की परम्पराओं व गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से सम्बन्धित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें व सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।