गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के विधायक, सुक्खू सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के विधायक, सुक्खू सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
WhatsApp Channel Join Now


गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के विधायक, सुक्खू सरकार के खिलाफ की नारेबाजी




धर्मशाला, 20 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला के तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी विपक्षी दल भाजपा तल्ख तेवरों में नजर आई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा राज्य सरकार की गोबर खरीदने की गारंटी को लेकर हमलावर दिखा। विपक्ष के विधायक सिर पर गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे और सुक्खू सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। इस अनोखे प्रदर्शन के जरिये भाजपा विधायकों ने सरकार को दो रुपये किलो गोबर खरीदने की गारंटी की याद दिलाई और इसे पूरा करने को कहा।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदने का दावा किया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक इस गारंटी को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक साल में लोगों का गोबर सूख गया है, जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री को गोबर की टोकरियां सौंपी जाएंगी और पूछा जायेगा कि गोबर खरीदने की गारंटी आखिरकार कब पूरी होगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और झूठी गारंटियां जनता को दीं, लेकिन विपक्ष इन गारंटी को भूलने नहीं देगी और सरकार को बार-बार गारंटी को पूरा करने की याद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष सरकार से उनकी एक-एक करके सभी गारंटियों को लेकर सवाल पूछा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शीतकालीन सत्र के आगाज़ से पहले विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने गारंटियों का जिक्र करते हुए बैनर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story