शरदकालीन फलदार पौधों के लिए उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में करें संपर्क

WhatsApp Channel Join Now
शरदकालीन फलदार पौधों के लिए उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में करें संपर्क


मंडी, 31 दिसंबर (हि.स.)। उद्यान विभाग सुंदरनगर द्वारा क्षेत्र के किसानों एवं बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले शरदकालीन फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उद्यान विकास अधिकारी सुंदरनगर डॉ. अनुपमा मेहरा ने बताया कि शरदकालीन फलों की बढ़ती मांग को देखते हुए उद्यान विकास अधिकारी सुंदरनगर खंड के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों और बागवानों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते शरदकालीन फलदार पौधों के रोपण की तैयारियां प्रारंभ कर लें, क्योंकि पौधारोपण का उपयुक्त समय निकट है।

उन्होंने बताया कि पौधों की मांग एक सप्ताह के भीतर दर्ज करवा लें। मांग दर्ज करवाने के लिए किसान एवं बागवान सुंदरनगर स्थित उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त दूरभाष नंबर 7018876249 तथा 8219790839 पर भी अपनी पौधों की मांग दर्ज करवाई जा सकती है।

डॉ. मेहरा ने बताया कि शरदकालीन मौसम में सेब, खुमानी, आड़ू, प्लम, जापानी फल, नाशपाती तथा अखरोट जैसे फलदार पौधे उपलब्ध होते हैं और इनकी विशेष रूप से मांग रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story