पांवटा नगर परिषद होली मेला: प्लॉट और लाईट्स  की बोली 38.10 लाख में नीलाम 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 24 फ़रवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब नगर परिषद हर साल की तरह इस बार भी होली मेले का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ कर रही है। होली मेला यहां की परंपरा और संस्कृति का हिस्सा बन चुका है, जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। इस बार भी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं,ल लेकिन इस बीच नगर परिषद को कुछ वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। होली मेले में प्लॉट और लाइट्स की नीलामी संपन्न हो गई,ल जिसमें प्लॉट की बोली 38 लाख 10 हजार रुपये (प्लस जीएसटी) में लगी, जबकि लाईट्स का टेंडर 4 लाख 10 हजार रुपये में आवंटित किया गया।

इसके साथ ही मेले के अन्य जरूरी इंतजामों को पूरा करने के लिए नगर परिषद तेजी से काम कर रही है।

नगर परिषद द्वारा झूलों की बोली 28 फरवरी को लगाई जाएगी।

इस संबंध में एसडीएम गुंजित सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि आज ठेकेदारों की कमी के कारण झूलों की नीलामी नहीं हो सकी लेकिन प्लॉट और लाइट का टेंडर सफलतापूर्वक हो चुका है। उन्होंने कहा कि झूलों की नीलामी के बाद ही होली मेले की पूरी वित्तीय स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story