हमीरपुर में पूर्व सैनिक भर्ती मेला 27 को

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि आरबीडीसी योल 27 सितंबर को सुबह साढे नौ से सायं पांच बजे तक हमीरपुर के सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के लिए पूर्व सैनिक भर्ती मेला आयोजित करने जा रहा है।

उपनिदेशक ने बताया कि इस भर्ती मेले में चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए गेटमैनों के 300 पदों और यूनी ग्लोबस रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए गेटमैनों के 300 पदों पर भर्ती करेगी। इसके अलावा केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड भी पूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी।

स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इस भर्ती मेले में भाग लेने के इच्छुक पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपने साथ दस पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक तथा पीपीओ, एक्स सर्विसमैन पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसपी कार्यालय द्वारा जारी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र, कैंसिल चैकबुक या बैंक पास बुक, मैट्रिक प्रमाण पत्र, अन्य डिप्लोमा या अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एवं फोटो प्रतियां अवश्य लाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story