हिंदू सम्मलेन 21 दिसम्बर को धर्मशाला में
धर्मशाला, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में 21 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भजन कीर्तन भी होगा। सम्मेलन में मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचारक भगवती, समाजसेवी श्रद्धा रहेंगे।
हिंदू सम्मेलन समिति कोतवाली बाजार के अध्यक्ष शेखर राय ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरएसएस के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे हिंदू सम्मेलन में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के चलते शुक्रवार से सुबह लक्ष्मी नारायण मंदिर कोतवाली बाजार से प्रभात फेरी निकाली जा रही है, यह क्रम 21 दिसंबर तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में इस तरह के बस्ती सम्मेलन किए जा रहे हैं। क्षेत्र की भजन मंडलियों द्वारा हिंदू सम्मेलन में कीर्तन किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस अवसर पर हिंदू सम्मेलन समिति कोतवाली बाजार के कोषाध्यक्ष अतुल महाजन, आर्यसमाज से अमित नरूला, सनातन धर्म सभा के अतुल कपूर, आरएसएस की ओर से आशीष कायस्था और धीरज त्रेहन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

