हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का बहाव

हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का बहाव
WhatsApp Channel Join Now
हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का बहाव


हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का बहाव


कुल्लू, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सीसू में हिमखंड आ गया है जिस कारण चंद्रा नदी का बहाव थम गया है। नदी में भारी मात्रा में गिरे मलबे के कारण अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास नदी झील का रूप ले चुकी है। पुलिस और प्रशासन ने इस घटना के बाद क्षेत्र में एलर्ट जारी कर दिया है।

पुलिस क्षेत्र में लोगों को अलर्ट करने का काम करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास पहाड़ी से बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा हिमखंड आ गया। जिसमें बर्फ के गुब्बार के साथ भारी मात्रा में बर्फ यानी ग्लेशियर का मलबा नीचे आ गया जो सीधा चंद्रा नदी में जा गिरा।

इस घटना के दौरान क्षेत्र में पूरी तरह से अफरा-तफरी माहौल बना हुआ है। पुलिस ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर आगे नदी के किनारे बसे गांव को सूचित करने का काम शुरू कर दिया है ताकि नदी के रुके बहाव से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमखंड गिरने की घटना के बाद पुलिस ने नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को इस खतरे की चेतावनी जारी कर रही है। उन्होंने कहा हालांक अभी तक खतरे वाली स्थिति नहीं है लेकिन जिस तरह से नदी का बहाव रुका है किसी समय भी खतरा बन सकता है।

वहीं लाहौल के शिकुंला में भी एक बड़ा हिमखंड गिरा है जिस कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story