हिम सिने सोसाइटी धर्मशाला में आयोजित करेगी हिम फिल्मोत्सव

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 25 सितंबर (हि.स.)।हिम सिने सोसाइटी शिमला 23 से 24 अक्टूबर तक धर्मशाला में एक हिम फिल्मोत्सव का आयोजन करने जा रही है जिसमे हिमाचल के लोग डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म व केम्पस फिल्म बनाकर इसमें भाग ले सकते हैं। इस फिल्मोत्सव का उदेशीय जहां प्रदेश को संस्कृति व भाषा को बढ़ावा देना है वहीं लोकल फॉर वोकल को लोकप्रिय बनाना है। यह जानकारी आज सोसाइटी के सदस्य कुलदीप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी ने एक पहल की है ताकि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति,वेश भूषा व भाषा को मंच प्रदान किया जाये और ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को मंच दिया जा सके।

कुलदीप कुमार ने बतायाकि यह फिल्मोत्सव 23 से 24 अक्टूबर तक धर्मशाला में होगा और विजेताओं को नकद इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी। सोसाइटी का प्रयास हैकि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को मंच दिया जाये और लोकल को वोकल बनाने का प्रयास किया जाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story