हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के 200 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जायेंगे

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक इकाई) बद्दी, जिला सोलन द्वारा हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के 200 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जा रहे है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू 19 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय संगडाह व 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां में प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज जिसमें, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथियों में उपरोजगार कार्यालयों में कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story