राष्ट्रीय उच्च मार्ग कालका शिमला पर भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय उच्च मार्ग कालका शिमला पर भारी भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद


सोलन, 16 सितंबर (हि.स.)। सोलन के समीप कालका- शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 5 पर कुमारहट्टी के पास अचानक ही भारी भरकम भूस्खलन हो गया । राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुमारहट्टी के समीप बाई पास रोड़ पर डीए वी स्कूल के पास यह भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया । फोर लेन पर लगाई गई रिटेनिंग वाल देखते ही देखते ध्वस्त हो गई । इससे किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है । जबकि यह काफी व्यस्तम मार्ग है बावजूद इसके भूस्खलन के समय कोई वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था । अन्यथा इस हादसे में भारी नुकसान हो सकता था ।

इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरतकत में आया और मिट्टी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । सभी वाहनों को पुराने बड़ोग मार्ग से आवाजाही के डाइवर्ट कर दिया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story