स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने की तैयारी, दस दिन में समिति देगी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने की तैयारी, दस दिन में समिति देगी रिपोर्ट


शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में लोगों को बेहतर और आसान स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग में अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन और निदेशालय चिकित्सा शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी, जो दस दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ऑनलाइन सुविधाएं शुरू होने से समय और संसाधनों की बचत होगी, साथ ही मरीजों को सेवाएं लेने में आसानी होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों और अस्पतालों में मरीजों के पंजीकरण के लिए एक प्रभावी ऑनलाइन प्रणाली विकसित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत सभी लाभार्थियों की मैपिंग पंचायत स्तर तक सुनिश्चित की जाए और इसमें मरीजों के उपचार से जुड़ा पूरा डेटा शामिल किया जाए। उन्होंने आभा कार्ड को हिम परिवार पोर्टल से जोड़ने के भी निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकें।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के डिजिटलीकरण से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। इससे सेवाओं की निगरानी बेहतर होगी और शिकायत निवारण तंत्र भी अधिक प्रभावी बनेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध होने से भविष्य की योजनाएं बनाने और सही निर्णय लेने में भी सरकार को मदद मिलेगी, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और स्वस्थ नागरिक–सशक्त राज्य के लक्ष्य को हासिल करने में सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है, जिससे लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story