विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोला जा रहा : डॉ. धनीराम शांडिल

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोला जा रहा : डॉ. धनीराम शांडिल


सोलन, 26 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोला जा रहा है। इन स्वास्थ्य संस्थानों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन के कुमारहट्टी स्थित महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय में तीन आधुनिक टेस्ला एम.आर.आई. मशीन का लोकार्पण करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि एम.एम.यू. में आधुनिक सी.टी. स्कैन मशीन स्थापित होने से रोगियों को सुविधा होगी और गंभीर बीमारियों का समयबद्ध निदान सुनिश्चित होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा जताई कि एम.एम.यू. क्षेत्रवासियों को बेहतर उपचार सुविधा देने के प्रदेश सरकार के निर्णय में सहायक सिद्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story