भाईदूज पर महिलाओं ने एचआरटीसी बसों में किया निशुल्क सफर

भाईदूज पर महिलाओं ने एचआरटीसी बसों में किया निशुल्क सफर
WhatsApp Channel Join Now
भाईदूज पर महिलाओं ने एचआरटीसी बसों में किया निशुल्क सफर


शिमला, 15 नवंबर (हि.स.)। भाई दूज के मौके पर बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं ने निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठाया। इस दौरान एचआरटीसी बसों में महिलाओं की भारी भीड़ रही।

दरअसल, राज्य सरकार ने बीते कई वर्षों से रक्षाबंधन के साथ भाईदूज के दिन महिलाओं के लिए मुफ्त बस सुविधा दे रखी है। इसके लिए निगम प्रबंधन ने बस चालकों को महिलाओं के लिए विशेष रूप से बसें रोकने की भी हिदायत दी थी। लोकल से लेकर लंबे रूट की बसों में महिलाओं की खासी तादाद देखने को मिली।

एचआरटीसी प्रबन्धन ने लंबे रूटों वाली बसों को रुकवाकर उनमें ज्यादातर महिलाओं को भेजा। कांगड़ा, धर्मशाला, हमीरपुर से शिमला की ओर जाने वाली बसों में अधिकतर सीटें महिलाओं से भरी रहीं। कुछ बसों में महिलाओं ने खड़े होकर भी सफर किया। पंजाब और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली एचआरटीसी बसों में महिलाओं को निशुल्क सुविधा मिलने से सीटें पूरी तरह भरी नजर आईं। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार महिलाएं इस सुविधा का लाभ सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक उठा सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story