एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित, बीडीओ के पद पर तैनात अनमोल बने टॉपर

एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित, बीडीओ के पद पर तैनात अनमोल बने टॉपर
WhatsApp Channel Join Now


एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित, बीडीओ के पद पर तैनात अनमोल बने टॉपर














शिमला, 06 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक (एचएएस) संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया है। शिमला के उपनगर टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात अनमोल इस परीक्षा में टॉपर रहे हैं। वह मंडी जिला के रहने वाले हैं। बिलासपुर की हिमानी दूसरे स्थान पर रही है। इसके अलावा अनुभव तंवर, कार्तिकेय डोगरा, करणवीर सिंह, नेहा नेगी और योगेश कुमार भी एचएएस के लिए चयनित हुए हैं।

सात का चयन चार पद रिक्त

राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव देविंदर कुमार रत्न ने बताया कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक अक्तूबर 2023 को करवाई गई थी। 13 से 19 दिसम्बर 2023 तक इसकी मुख्य परीक्षा ली गई और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के 4 से 6 मार्च 2024 तक साक्षात्कार हुए। कुल 11 पदों के लिए परीक्षा करवाई गई। इस में विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 7 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 4 पद रिक्त रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story