मां भंगायणी मंदिर में राम नववीं पर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु


नाहन, 06 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन शीश नवाया। समुद्र तल से करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में नवरात्र मेलों के दौरान कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते है। नवरात्र के अंतिम दिन यहां चल रहे विशेष पाठ का भी पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। साथ ही अंतिम दिन कन्या पूजन भी किया गया।
माँ भंगायणी मंदिर समिति के सचिव बलबीर ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति की तरफ से तमाम तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। दूरदराज क्षेत्रों से यहां पहुंचने वाली सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और सभी श्रद्धालुओं पर माता की असीम कृपा बनी हुई है। माँ भंगायणी मंदिर में खासकर पड़ोसी राज्य हरियाणा सहित दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और विगत कई वर्षों से यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर