हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश


हमीरपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में हमीरपुर की जनता सड़कों पर उतर आई। गांधी चौक पर आयोजित विशाल रोष रैली में आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने इस हमले को मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि भारतीय सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प दोहराया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

इस्कॉन के संत गौरचंद्र दास ने कहा कि धर्म की रक्षा तभी संभव है जब राष्ट्र सुरक्षित हो। उन्होंने समाज से जाति-पाति के बंधन तोड़कर एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

हमीरपुर व्यापार मंडल के राजेंद्र सोनी ने कहा कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी को भी दुकान न दी जाए, ताकि हिमाचल में ऐसी घटनाएं न हों।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिकंदर, विधायक आशीष शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story