हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 14,32,636 मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 14,32,636 मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 14,32,636 मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव


हमीरपुर, 16 मई (हि. स.)। प्रदेश के पांच जिलों में फैले संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में 15 मई तक दर्ज मतदाताओं की कुल संख्या 14,32,636 है, जिनमें 715681 पुरुष, 716940 महिलाएं, 15,514 दिव्यांग और 15 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 17 विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 23,455 है। सर्विस वोटर्स में महिलाओं की संख्या केवल 596 है।

संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 मई तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के नए युवा मतदाताओं की संख्या 43,034 है। जबकि, 20-29 वर्ष के आयु वर्ग में 2,61,433 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 18,172 है।

अगर मतदाता सूचियों पर नजर डालें तो नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 95,036 मतदाता पंजीकृत हैं। दूसरे नंबर पर घुमारवीं में 90,563 पंजीकृत मतदाता हैं। सुजानपुर में सबसे कम 75,649 मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि, श्री नैना देवी जी विस क्षेत्र में 76,641 और हमीरपुर विस क्षेत्र में 76,695 मतदाता हैं। देहरा में 84,491, जसवां-परागपुर 79,321, धर्मपुर 83,391, भोरंज 83,087, बड़सर 87,448, चिंतपूर्णी 84,212, गगरेट 84,316, हरोली 89,258, ऊना 87,650, कुटलैहड़ 87,693, झंडूता 81,687 और बिलासपुर विस क्षेत्र में 85,498 मतदाता पंजीकृत हैं।

नौ विधानसभा क्षेत्रों जसवां-परागपुर, चिंतपूर्णी, गगरेट, ऊना, हरोली, कुटलैहड़, श्री नैनादेवी जी, झंडूता और बिलासपुर में दर्ज मतदाताओं में पुरुषों की संख्या अधिक है। अन्य 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। कुल मिलाकर पूरे संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूचियों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 1259 ज्यादा हैं। लेकिन, सर्विस वोटर्स में पुरुष मतदाताओं की महिलाओं से 22,859 अधिक है।

सुजानपुर विस क्षेत्र में सर्वाधिक 2093 सर्विस वोटर्स हैं। इसके बाद बड़सर में 1909, देहरा 1811, धर्मपुर 1656, गगरेट 1634, कुटलैहड़ 1614, भोरंज 1500, नादौन 1476, हरोली 1323, चिंतपूर्णी 1278, घुमारवीं 1227, झंडूता 1217, जसवां परागपुर 1216, हमीरपुर 1173, बिलासपुर 886, ऊना 822 और श्री नैना देवी जी विस क्षेत्र में सबसे कम 620 सर्विस वोटर्स हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में एक जून को कुल 1784 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 121 और गगरेट में सबसे कम 91 मतदान केंद्र होंगे।

इनके अलावा देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100, जसवां-परागपुर में 111, धर्मपुर 107, भोरंज 101, सुजानपुर 104, हमीरपुर 94, बड़सर 112, चिंतपूर्णी 102, हरोली 106, ऊना 99, कुटलैहड़ 118, झंडूता 108, घुमारवीं 111, बिलासपुर 101 और श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 98 मतदान केंद्र होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story