हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग सिंह ठाकुर की जीत
हमीरपुर, 04 जून (हि. स.)। संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर विजयी घोषित किए गए हैं। मंगलवार को हुई मतगणना में अनुराग सिंह ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 607068 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 424711 वोट प्राप्त हुए।
अन्य प्रत्याशियों में हेमराज को 2758, अरुण अंकेश स्याल को 433, सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल को 1239, जगदीप कुमार को 1764, सुमित राणा को 675, गरीब दास कटोच को 246, गोपी चंद अत्री को 202, नंद लाल को 1019, रमेश चंद सारथी को 560 और सुरेंद्र कुमार गौतम को 1410 वोट मिले। 5178 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं किया और नोटा का बटन दबाया। जबकि, 5135 वोट रद्द हो गए।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में चुनाव परिणाम की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।