फिलीपींस की मरियन बनी हमीरपुर निवासी सुरेंद्र की दुल्हन
Feb 4, 2025, 14:53 IST
WhatsApp Channel
Join Now

हमीरपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। हमीरपुर जिला के ऊखली पंचायत के सनेड़ गांव के सुरेंद्र ने फिलीपींस की मरियन से हिंदू रीति रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर कुलदेवी में आज शादी कर ली । सनेड के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मरियन के साथ दुबई दोनों कंपनी में काम करते हैं जहां उन्नका ऑफिस का साथ उम्र भर का साथ शादी बंधन में आज बन गया । सुरेंद्र ने बताया कि मरियन दुबई के फिलिपींस जगह की रहने वाली है उन्होंने मरियन से हिंदू रीति रिवाज से टाउन भरारी माता मंदिर कुलदेवी में आज शादी कर ली और घर में धाम का आयोजन किया है घर खुशी का माहौल बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा