साधु की दाढ़ी-जटाएं काटने का आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई एफ आई आर 

WhatsApp Channel Join Now
साधु की दाढ़ी-जटाएं काटने का आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई एफ आई आर 


नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह क्षेत्र में हाल ही में एक साधु के साथ हुई अभद्रता और उनकी जटाएं व दाढ़ी काटे जाने का मामला सुर्खियों में है। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि धार्मिक समुदायों के बीच भी काफी हलचल पैदा कर दी है।

यह विवाद संगड़ाह के पास स्थित लगनू गांव का है। पीड़ित साधु प्रवेश गिरी, जो पिछले करीब पांच वर्षों से इसी गांव में रह रहे थे, ने पंचायत के उपप्रधान सत्यपाल तोमर और अन्य ग्रामीणों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साधु का कहना है कि 15 जनवरी को उनके साथ मारपीट की गई और उनकी साधना का प्रतीक मानी जाने वाली जटाओं और दाढ़ी को जबरन काट दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।

साधु प्रवेश गिरी ने 17 जनवरी को औपचारिक रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी कर अपना दुख साझा करते हुए कहा कि यह कृत्य सनातन परंपरा का अपमान है। साधु का यह भी दावा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें निरंतर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने आरोपी पक्ष द्वारा उनके खिलाफ दी गई शिकायत को पूरी तरह झूठा करार दिया है।

दूसरी ओर पंचायत उपप्रधान सत्यपाल तोमर ने इस घटना पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए स्वीकार किया है कि आवेश में उनसे भूल हुई। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि घटना वाले दिन साधु कथित तौर पर नशे की हालत में थे और गांव के घरों में जाकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। तोमर के अनुसार इस आचरण से तंग आकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने साधु से माफी मांग ली थी और मामला सुलझ गया था।

इस पूरे प्रकरण की कमान राजगढ़ के डीएसपी विद्या चंद नेगी संभाल रहे हैं, जिनके पास वर्तमान में संगड़ाह क्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार भी है। डीएसपी विद्या चंद नेगी ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले से जुड़े सभी तथ्यों और सबूतों की गहनता से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद कानून के तहत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story