गुरु पर्व पर मंडी में नगर कीर्तन की धूम, गुरुद्वारा में सजा कीर्तन दरबार
मंडी, 03 जनवरी (हि.स.)। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शनिवार को मंडी नगर में नगर कीर्तन की धूम रही। पूरा शहर गुरू की महिमा से सराबोर रहा। दोपहर 12 बजे ऐतिहासिक गुरुद्वारा गोबिंद सिंह पड्डल से बैंड बाजों के साथ पंच प्यारों व विभिन्न झांकियों के साथ शुरू हुआ नगर कीर्तन रामनगर, कालेज रोड़, थनेहड़ा बाजार, स्कूल बाजार, सेरी बाजार, चौहट्टा से होता हुआ देर शाम को फिर से पड्डल गुरूद्वारा पहुंचा। विभिन्न तरह की बैंड पार्टियों व बच्चों की झांकियों के साथ गुरू की महिमा से ओत प्रोत कीर्तन ने शहर का गुरूमयी कर दिया। मंडी शहर के अलावा जिले व बाहरी राज्यों से भी आई सिख संगतों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग भी इसमें शामिल हुए। इसके लिए जगह जगह शहर को तोरणद्वारों से सजाया गया था। जगह जगह संगतों के लिए लंगर व प्रसाद वितरण के पंडाल लगाए गए थे। संगतों का सेवा भाव देखते ही बनता था। युवाओं ने तरह तरह के रोमांचक करतब भी इस दौरान दिखाए। तलवारबाजी, गतका समेत अन्य रोमांचकारी करतबों को देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां चबा ली। बेहद प्रभावी नगर कीर्तन के दौरान शहर में जाम जैसा माहौल भी रहा। पुलिस बल भी बड़ी तादाद में तैनात था मगर फिर भी नगर कीर्तन में उमड़ी संगत व लोगों के चलते शहर जाम जैसा हो गया। इसके अलावा गुरु पर्व पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा गोबिंद सिंह जी में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को कीर्तन दरबार में में रागी जत्था भाई करनवीर सिंह पटियाला वाले दोपहर 1 से 3 व रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक अपनी वाणी से सबको निहाल करेंगे। हिमालयन रक्तदान शिविर व निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी रविवार को होगा। इसमें कर्ण सिंह गुलेरिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञान अधिकारी नेत्र रोगियों की जांच करेंगे। प्रकाश पर्व पर मुख प्रबंधक संत बाबा सतनाम सिंह कार सेवा किला आनंद गढ़ साहिब सुखमणी सेवा सोसायटी भी इसमें शामिल होंगे। प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है तथा श्रद्धालु लगातार यहां आकर नतमस्तक हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

