गावा सिंह नेगी ने सिरमौर जिला में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
गावा सिंह नेगी ने सिरमौर जिला में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया


नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। गावा सिंह नेगी ने सिरमौर जिला में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। गावा सिंह नेगी जिला किन्नौर के लिप्पा गांव से संबंध रखते है। उन्होंने अपने शासकीय सेवाकाल की शुरुआत वर्ष 2010 में जनजातीय कल्याण अधिकारी के पद से की थी तथा वर्ष 2022 में जिला कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत उन्होंने सर्वप्रथम जिला किन्नौर में अपनी सेवाएं प्रदान की तथा इसके पश्चात वे जिला सोलन में बतौर जिला कल्याण अधिकारी कार्यरत रहे।

गावा सिंह नेगी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी व प्रभावी ढंग से पहुँचाने हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह शासन व प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story