पर्यावरण की बेहतरी के लिए हिमाचल के पांच स्कूलों को मिला ग्रीन स्कूल अवॉर्ड

पर्यावरण की बेहतरी के लिए हिमाचल के पांच स्कूलों को मिला ग्रीन स्कूल अवॉर्ड
WhatsApp Channel Join Now
पर्यावरण की बेहतरी के लिए हिमाचल के पांच स्कूलों को मिला ग्रीन स्कूल अवॉर्ड




शिमला, 05 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पांच स्कूलों को अपने परिसरों में पर्यावरण के बेहतरी के लिए ग्रीन स्कूल पुरस्कारों से नवाजा गया है। इनमें तीन सरकारी स्कूल शामिल हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) के ग्रीन स्कूल प्रोग्राम (जीएसपी) के तहत स्कूलों की पर्यावरण व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग वर्ग में इन स्कूलों को सम्मानित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को शिमला के गेयटी थियेटर में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ये पुरस्कार प्रदान किए।

पर्यावरण के तय मानकों पर सोलन जिला के तीन स्कूलों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटियां (सोलन), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंट (शिमला), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिडवीं (हमीरपुर), पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर (सोलन) और जी़.एम.बी. स्कूल नालागढ़ (सोलन) को 2023-24 की मुख्यमंत्री रॉलिंग ट्राफियां प्रदान की गईं।

इन श्रेणियों में मिला पुरस्कार

सोलन के सरकारी स्कूल भटियां को येलो टू ग्रीन श्रेणी में चेंजमेकर स्कूल का पुरस्कार मिला है। यह सम्मान पर्यावरण सुधार के प्रति स्कूल की प्रतिबद्वता को दर्शाता है और पूरे राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणा का काम करता है। शिमला के सरकारी स्कूल भोंट को ग्रीन स्कूल कार्यक्रम में वेस्ट न्यूकमर अवार्ड से नवाजा गया है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर को उसके असाधारण अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के लिए ग्रीन स्कूल प्रोग्राम (जीएसपी) वेस्ट वॉरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हमीरपुर के सरकारी स्कूल डिडवीं ने भूमि संरक्षण और प्रबंधन में अपने उल्लेखनीय प्रयासों के लिए लैंड मैनेजर अवार्ड जीता, जो टिकाऊ भूमि उपयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सोलन के जी़.एम.बी. स्कूल. नालागढ़ को सौर ऊर्जा का दोहन करने और नवीकरणीय समाधानों को बढ़ावा देने की अपनी पहल के लिए एनर्जी मैनेजर अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो टिकाऊ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में अग्रणी के रूप में अपनी भूमिका को रेखांकित करता है।

सूबे के 800 स्कूलों की ग्रीन स्कूल कार्यक्रमों में भागीदारी

सीएसई के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि सीएसई का ग्रीन स्कूल प्रोग्राम एक पहल है जो स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को उनके परिसरों पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन स्कूल अवॉर्ड दिए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश बीते 13 वर्षों से ग्रीन स्कूल कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा है और अब तक इस कार्यक्रम में 800 से ज्यादा स्कूल अपनी भागीदारी कर चुके हैं। पिछले वर्ष 2023-24 में हिमाचल के 94 स्कूलों में इसमें हिस्सा लिया था। सभी विजेता स्कूल राज्य के अन्य स्कूलों के लिए अनुकरणीय मॉडल के तौर पर काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि जीएसपी-सीएम रॉलिंग ट्रॉफी की स्थापना 2017 में की गई थी जिसका उद्देश्य उन स्कूलों का सम्मान करना था, जिन्होंने स्टूडेंट्स को पर्यावरण-प्रबंधक बनाकर उसकी बेहतरी के लिए चेतना जगाने के लिए जीएसपी-ऑडिट में भागीदारी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story