''सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का नौणी पंचायत से डॉ. शांडिल ने किया आगाज

''सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का नौणी पंचायत से डॉ. शांडिल ने किया आगाज
WhatsApp Channel Join Now
''सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का नौणी पंचायत से डॉ. शांडिल ने किया आगाज


''सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का नौणी पंचायत से डॉ. शांडिल ने किया आगाज


सोलन, 8 जनवरी ( हि. स.) । जन-जन की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप समाधान और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के उद्देश्य से सोमवार से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आरम्भ किया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. शांडिल द्वारा सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौणी और शमरोड़ में योजना की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए सम्बंधित विभाग को आदेश दिए ।

डॉ. शांडिल ने कहा कि लोगों से ही समाज का निर्माण होता है और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा विकास की प्रक्रिया में तेजी लाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर आम आदमी की समस्याएं समय पर सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं वहीं यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि नवीन योजनाओं के लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि ज़िला एवं उपमण्डल स्तर पर कार्यरत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लक्षित वर्गों तक पहुंचाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story