राज्यपाल ने किया कुफरी तालाब पुनरूद्धार कार्य का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने किया कुफरी तालाब पुनरूद्धार कार्य का लोकार्पण


शिमला, 25 सितंबर (हि.स.)। भारत की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ भारतीय सेना आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और अन्य गतिविधियों में जिस उत्कृष्टता के साथ कार्य कर रही है उस पर हम सभी को गर्व है। राज्यपाल आज यहां शिमला के निकट कुफरी में प्रादेशिक सेना के प्लेटिनम जयंती समारोह के अवसर पर सेना द्वारा किए गए कुफरी तालाब के पुनरूद्धार के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रादेशिक सेना राष्ट्र की सेवा के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली मना रहा है। अपनी उत्पत्ति से लेकर अभी तक प्रादेशिक सेना भारतीय सेना के एक अंग के रूप में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। उन्होंने प्रादेशिक सेना के अन्तर्गत 133 इन्फैंटरी बटालियन इको डोगरा एक अग्रणी बटालियन है, जो हिमाचल प्रदेश राज्य में पौधारोपण गतिविधियों के लिए पूरी तरह समर्पित है। हिमाचल प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने में बटालियन का महत्वपूर्ण योगदान है।

राज्यपाल ने कहा कि इस बटालियन की स्थापना 15 सितंबर, 2006 को कुफरी (शिमला) में की गई थी और इसे हिमाचल इको वॉरियर्स के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह राज्य से संबंधित पूर्व सैनिकों को पुनः रोजगार भी प्रदान करती है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रादेशिक सेना के प्लेटिनम जयंती समारोह के अवसर पर, बटालियन ने 15 जुलाई से 17 सितंबर तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 75000 पौधे लगाए हैं। इसक अलावा, समय-समय पर विभिन्न जन चेतना अभियानों जैसे पर्यावरण दिवस, वन महोत्सव, स्वच्छता अभियान, वृहद वृक्षारोपण एवं विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं के आयोजन किए गए हैं।

शुक्ल ने कहा कि सेना ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत ‘‘जल ही जीवन है’’ को आदर्शवाक्य मानते हुए व जन सामान्य को इस के लिए जागृत करने के लिए कुफरी तालाब को गोद लिया था। उन्होंने कहा कि इस बटालियन ने तालाब में पानी की बहाली, वर्षा जल संचयन, आस-पास के इलाकों की मरम्मत और नवीकरण करके तालाब के जीर्णाेद्धार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो की सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में जल स्रोतों के प्रति जन चेतना जागृत करने में भी बटालियन का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story