राज्यपाल ने कुल्लू जिले के आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने कुल्लू जिले के आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री


शिमला, 6 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन शिमला से कुल्लू जिले के लिए राहत सामग्री के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपॉल, किचन सेट और कंबल भेजे गए।

राज्यपाल ने लोगों से बरसात के दौरान हर समय सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटकों से भी नदी-नालों के किनारे न जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस द्वारा आपदा प्रभावितों क्षेत्र के लोगों को निरतंर राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आग्रह पर तुरंत राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से इस कठिन समय में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story