पच्छाद के एथलीट ने तलवारबाजी में जीता तिहरा खिताब

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मलाना गांव के विश्वजीत ठाकुर ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट की तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।

दरअसल, पच्छाद का विश्वजीत ठाकुर एसजीजीएस कॉलेज मेहलपुर (पंजाब) में पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में विश्वजीत ठाकुर ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपने संस्थान और अपने गृह क्षेत्र सिरमौर को गौरवांवित किया है।

विश्वजीत ठाकुर के प्रदर्शन ने उन्हें जम्मू में होने वाले आगामी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है। हालांकि, विश्वजीत ठाकुर की यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार नहीं है। पिछले साल अमृतसर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में विश्वजीत ने कांस्य पदक जीता था। अन्य कई उपलब्धियां भी उनके नाम हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story