शिमला में युवती के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज
शिमला, 09 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला में राह चलती एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। सिरफिरे युवक ने युवती से छेड़खानी की और इसका विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
26 वर्षीय युवती द्वारा ढली पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी सहेली के साथ शिमला के संजौली स्थित गुरुद्वारे से बस स्टॉप संजौली की ओर पैदल आ रही थी, तभी शाम अचानक पीछे से एक व्यक्ति ने उसके कंधे और पीठ को छुआ और कहा कि मैं तुम्हें जानता हूं। मैंने आपको फेसबुक पर देखा है, आप जिस क्षेत्र से हो, मैं भी वहीं से हूं। आरोपी ने अपना नाम कुलदीप बताया।
पीड़िता के मुताबिक इसके बाद वह अपनी सहेली के साथ छोटा शिमला जाने वाली निजी बस में चढ़ गई। आरोपी कुलदीप उसी बस में बैठ गया और उन्हें गंदे इशारे और गालियां देने लगा और संजौली से छोटा शिमला तक उनका पीछा करता रहा।
आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने ढली पुलिस स्टेशन में आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354-डी, 509 व 294 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।