एचपीशिवा परियोजना से गांव बगेहड़ा में बिखरने लगी अमरूद की महक
हमीरपुर, 03 फ़रवरी (हि.स.)। सेब राज्य के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हिमाचल प्रदेश में अन्य फलों की खेती की भी काफी अच्छी संभावनाएं हैं। जिला हमीरपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपीशिवा परियोजना के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसकी एक झलक देखने को मिल रही है सुजानपुर उपमंडल के गांव बगेहड़ा में।
व्यास नदी और मैहली खड्ड के किनारे पर बसे इस गांव में एचपीशिवा परियोजना के तहत लगभग 30 कनाल भूमि पर विकसित किए गए बागीचे में अमरूद के छोटे-छोटे पौधों में जब इस सीजन में पहली बार फल लगे तो मानों पूरे गांव में एक नई बहार आ गई।
रविंद्र नाथ शर्मा, संतोष शर्मा, आशा रानी शर्मा और गांव के अन्य किसानों की बंजर जमीन पर विकसित किए गए इस बागीचे में अमरूद के लगभग 1667 पौधे लगाए गए हैं। इनमें से कई पौधों में इस बार फल भी लगने शुरू हो गए हैं।
इन किसानों का कहना है कि मौसम की बेरुखी, आवारा पशुओं और जंगली जानवरों की समस्या के कारण वे पारंपरिक फसलों की खेती से तौबा करने लगे थे। उनकी जमीन बंजर होने लगी थी। लेकिन, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में उनके लिए प्रदेश सरकार की एचपीशिवा परियोजना एक बड़ी उम्मीद लेकर आई।
एचपीशिवा परियोजना के तहत मदद और किसानों की मेहनत से अब गांव बगेहड़ा में अमरूद की महक बिखरने लगी है। इससे गांव के किसान काफी उत्साहित हैं और आने वाले समय में बागीचे का विस्तार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
उधर, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर परमार ने बताया कि एचपीशिवा परियोजना के तहत जिला हमीरपुर में 65 क्लस्टरों की 834 हैक्टेयर भूमि पर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी कड़ी में गांव बगेहड़ा में भी लगभग 30 कनाल भूमि पर अमरूद का बागीचा लगाया गया है, जिसके काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।