गग्गल हवाई अड्डे में बनेगा 3010 मीटर रनवे, 369.82 एकड़ भूमि का होगा उपयोग

WhatsApp Channel Join Now
गग्गल हवाई अड्डे में बनेगा 3010 मीटर रनवे, 369.82 एकड़ भूमि का होगा उपयोग


शिमला, 28 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने गुरुवार को संसद में कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का मामला उठाया। उनके सवाल के लिखित जवाब में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहाल ने बताया कि गग्गल हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार की दिशा में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है और यह राज्य सरकार के विचाराधीन है। इसके तहत रनवे को 3010 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा। इस विस्तार से हवाई अड्डे की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आने वाले समय में हवाई यात्री परिवहन में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति 2016 के तहत हवाई अड्डे के विकास के लिए आवश्यक भूमि को निशुल्क और सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्त उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसी नीति के अनुसार कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गग्गल हवाई अड्डे के रनवे विस्तार के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार से 369.82 एकड़ भूमि की मांग की है। यह अतिरिक्त भूमि हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए जरूरी है। वर्तमान में राज्य सरकार के पास इस भूमि को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story