हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात, शिमला में खिली रही धूप

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात, शिमला में खिली रही धूप
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात, शिमला में खिली रही धूप








शिमला, 26 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली और राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व चंबा जिलों के अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग के पास भी बर्फबारी हुई, जिससे सैलानी खुश हो गए। हालांकि राज्य के मध्यवर्ती व मैदानी भागों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया और दिन भर बादलों के बीच धूप खिली रही। राजधानी शिमला में सुबह के समय आसमान बादलों से घिरा रहा, लेकिन दोपहर के समय बादल छंट गए और धूप खिली। शिमला और मनाली में 26 जनवरी को भी बर्फबारी न होने से सैलानी मायूस हुए।

मौसम विभाग ने अगले छह दिन मध्यवर्ती व उच्चपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश में पिछले लगभग दो महीने से शूष्क मौसम का दौर चल रहा है, जिससे सूखे के हालात बनने लगे हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी महीने में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। जनवरी महीने में ये स्थिति 58 साल बाद आई है। इससे पहले वर्ष 1966 में जनवरी माह में सामान्य से 99.5 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई थी।

चार शहरों का माइनस में पारा, कुकुमसेरी सबसे ठंडा

राज्य में शीतलहर चरम पर है। पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों में भी भीषण सर्दी पड़ रही है। लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह समधो में -4.4 डिग्री, कल्पा में -2.5 डिग्री और नारकंडा में -1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, सुंदरनगर में 5.1 डिग्री, भुंतर में 4.4 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, उना में 4.8 डिग्री, नाहन में 8.7 डिग्री, पालमपुर में 5 डिग्री, सोलन में 2.2 डिग्री, मनाली में 2.3 डिग्री, कांगड़ा में 7 डिग्री, मंडी में 4.9 डिग्री, बिलासपुर में 5.9 डिग्री, डल्हौजी में 2.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6.6 डिग्री, कुफरी में 0.2 डिग्री, भरमौर में 0.8 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.3 डिग्री, सियोबाग में 4.5 डिग्री, धौलाकूआं में 5.5 डिग्री और बरठीं में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story