हिमाचल के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी, शिमला में गिरे फाहे, ठंड बढ़ी

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी, शिमला में गिरे फाहे, ठंड बढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी, शिमला में गिरे फाहे, ठंड बढ़ी
















शिमला, 24 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी से अनेक भागों में ठंड बढ गई है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर सहित कुल्लू, शिमला, चंबा और सिरमौर के उंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। शिमला के विख्यात पर्यटन स्थल कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई, वहीं शिमला शहर में बर्फ के फाहे गिरे। मौसम के अचानक करवट लेते ही ठंड चरम पर पहुंच गई है और लोग दोबारा से हीटर, ब्लोवर और अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजधानी शिमला में शनिवार को न्यनूतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है। बर्फबारी को देखते हुए राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों का आना बढ़ गया है।

राज्य के पहाड़ी इलाकों में शनिवार दिन भर आसमान बादलों से ढका रहा। सुबह से ही आसमान में बादल घिरने लगे थे। दिन भर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। शिमला में दिन में ठंडी हवाओं के चलते बारिश के आसार भी नजर आ रहे थे। बाद दोपहर रिज मैदान व माॅल रोड पर बर्फ के फाहे गिरे। यहां शाम तक आसमान बादलों से घिरा रहा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में किन्नौर जिला के निचार में 10, कल्पा में 4, सांगला में 3, पूह में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

माइनस में छह शहरों का पारा

बर्फबारी से राज्य के छह शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है।

लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान सबसे कम -12.8 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -3.8 डिग्री, शिमला के नारकंडा व कुफरी में क्रमशः -3.8 डिग्री व -2.2 डिग्री, किन्नौर के रिकांगपिओ में -0.8 डिग्री और चंबा के भरमौर में -0.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 3.1 डिग्री, भुंतर में 2.9 डिग्री, डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उना में 4.2 डिग्री, नाहन में 7 डिग्री, पालमपुर में 2.7 डिग्री, सोलन में 1.4 डिग्री, मनाली में 1.6 डिग्री, कांगड़ा में 5.7 डिग्री, मंडी में 4.3 डिग्री, बिलासपुर में 4.5 डिग्री, चंबा में 5.8 डिग्री, डल्हौजी में 1.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 2.3 डिग्री और बरठीं में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट रही।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 26 व 27 फरवरी को राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। इन दो दिनों में गर्जन व तड़ित का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 फरवरी को मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि अधिक उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

बर्फबारी से चार नेशनल हाईवे सहित 336 सड़कें ठप

राज्य के पर्वतीय इलाकों में हुए ताजा हिमपात ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे और 336 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा 269 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में बंद रहीं। चंबा में 40 और कुल्लू में 22 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में दो-दो नेशनल हाईवे बर्फबारी से बाधित हुए। बर्फ गिरने से राज्य भर में 110 बिजली ट्रांसफार्मर भी खराब पड़ गए हैं। चंबा में 63 और लाहौल-स्पीति में 47 ट्रांसफार्मरों के ठप होने से बिजली गुल है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story