रक्षाबंधन और भैया दूज पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में मिलेगी मुफ्त बस सेवा

WhatsApp Channel Join Now
रक्षाबंधन और भैया दूज पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में मिलेगी मुफ्त बस सेवा


शिमला, 15 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन और भैया दूज के दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में निःशुल्क सफर कर सकेंगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पिछले कई सालों की तरह इस मर्तबा भी निगम की बसों में महिलाओं को इन त्योहारों में निशुल्क बस सेवा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

इसके मुताबिक रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को और भैया दूज पर 3 नवम्बर को महिलाएं एचआरटीसी की बसों में महिलाएं मुफ्त सफर करेंगी। महिलाओं सफर की सुविधा सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ही मिलेगी।

निगम प्रबंधन की ओर से इसे लेकर सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एचआरटीसी की सामान्य बसों में निशुल्क सुविधा दी जाएगी। इसी तरह भैया दूज वाले दिन भी सुविधा दी जाएगी।

यह सुविधा महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक मिलेगाी। महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बता दें कि महिलाएं केवल हिमाचल पथ परिवहन की बसों में प्रदेश में ही निशुल्क सफर कर सकती हैं। यह निशुल्क बस सुविधा महिलाओं को लेकर एचआरटीसी की साधारण बसों में ही मिलेगी। रक्षाबंधन औऱ भैया दूज के अवसर पर अपने भाइयों को दूर दराज जाने के लिए बहनों को हर वर्ष निशुल्क सेवा निगम की ओर से दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story