हिमाचल में चार आईएएस बदले, एक को अतिरिक्त कार्यभार
शिमला, 25 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया और एक आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।
अधिसूचना के मुताबिक 2007 बैच की आईएएस ए. सेनामोल को कांगड़ा के मंडलायुक्त से बदलकर कर मंडी का मंडलायुक्त लगाया गया है। 2008 बैच के आईएएस कदम सन्दीप बसंत का सचिव आयुष से तबादला कर दिया गया है और उन्हें सचिव तकनीकी शिक्षा तैनात किया गया है। इसके साथ ही वह शिमला के मंडलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
मंडी की मंडलायुक्त रहीं 2008 बैच की राखिल कहलों को सचिव आयुष का जिम्मा सौंपा गया है। 2009 बैच के आईएएस विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय बैंक के एमडी से स्थानांतरित कर कांगड़ा का मंडलायुक्त लगाया है। कांगड़ा डिवीजन के सैटलमेंट अधिकारी आदित्य नेगी कांगड़ा केंद्रीय बैंक के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आदित्य नेगी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।