एक सप्ताह से सुलग रहे हैं कमरूघाटी के जंगल करोड़ों की वन संपदा स्वाह,

WhatsApp Channel Join Now
एक सप्ताह से सुलग रहे हैं कमरूघाटी के जंगल करोड़ों की वन संपदा स्वाह,


मंडी, 11 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिले की कमरूघाटी के जंगलों में एक सप्ताह से आग सुलग रही है। समुद्रतल से आठ हजार फीट की उंचाई पर सुलग रही इस आग का धुआं आधे मंडी जिला के लोगों की नजर में आ रहा है मगर हैरानी यह है कि इस पर काबू पाए जाने के कोई भी गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। कमरूघाटी में देवदार, रई, तोष,कायल, खरसू, मरहू आदि के घने जंगल है जिनमें यह आग एक सप्ताह से लगातार सुलग रही है। करोड़ों की संपति राख हो चुकी है, वन्य जीवों का जीवन भी खतरे में है मगर इस आग पर काबू नहीं हो रहा है। पर्यावरण प्रेमी इसे लेकर चिंतित हैं।

उनका कहना है कि सरकार के पास इतने वन कर्मी व गृह रक्षक हैं। इसके बावजूद भी जंगल जल रहे हैं, वन संपदा राख हो रही है, वन्य जीवों की जान खतरे में है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन व वन विभाग इस आग का कड़ा संज्ञान ले और इस पर तुरंत काबू पाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story