वन विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हमीरपुर में
हमीरपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश वन विभाग की 24वीं वन खेल एवं डयूटी मीट-2023 प्रतियोगिता होने जा रही है। इसकी मेजबानी के लिए वन विभाग हमीरपुर में कमर कस ली है । 24 वर्षों में इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का हमीरपुर को दूसरी बार अवसर मिला है। ये प्रतियोगिताएं 3 दिन (15 से 17 दिसंबर) तक हमीरपुर के निकट अणु के खेल परिसर में आयोजित की जाएंगी।
इसमें वन विभाग के सभी 10 वृतों, वन्य प्राणी विंग, निदेशालय और हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम सहित कुल 13 टीमों के 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें महिला खिलाडिय़ों की संख्या 100 के करीब होगी। यह प्रतियोगिता अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की जाएगी । इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 150 ऑफिशियल की भी तैनाती भी की जा रही है।
वन मंडलाधिकारी हमीरपुर राकेश शर्मा ने हमीरपुर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस स्पोट्र्स मीट में टेबल टेनिस, चैस, कैरम, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस बार की इस स्पोट्र्स मीट में कुछ नई चीजों को भी शामिल किया जा रहा है जिसमें चालकों के लिए भी पहली बार रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहली बार प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें तीन अलग-अलग तरह की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी ताकि वन विभाग की गतिविधियों के बारे में लोगों को भी जानकारियां दी जा सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक व अन्य स्पर्धाएं डिग्री कालेज के परीक्षा हॉल में करवाई जाएंगी।
गौरतलब है कि पिछले 24 साल से इस स्पोट्र्स मीट का आयोजन हर साल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया जाता है जिसमें विभाग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।
इस स्पोट्र्स मीट का थीम फिटनेस फॉर नेचर रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस स्पोट्र्स टूर्नामेंट में दफ्तर में बैठे वन महकमे के कर्मी और फील्ड में ड्यूटी दे रहे मुलाजिम भी भाग ले सकेेंगे। उनके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता की व्यवस्था की गई है। यही नहीं जो विभाग के ड्राइवर अफसरों को गाडिय़ों में लेकर आएंगे उनके लिए भी अलग से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।