सिरमौर के युवाओं का नशे के खिलाफ सिरमौर जोड़ों पैदल मार्च, नाहन में युवा करेंगे अभिनंदन
नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में युवा वर्ग में बढ़ता नशे का चलन अब विकराल समस्या बनता जा रहा है और इस समस्या के समाधान हेतु सिरमौर के युवाओं ने इससे से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल करने का फैसला लिया है। नवयुवक मंडल 22 जनवरी बुधवार को सुबह 9 बजे क्यारी गुंडाहा से पैदल यात्रा आरम्भ करेगा जोकि पैदल मार्च होगा और जगह जगह रुकता हुआ 26 जनवरी को नाहन पहुंचेगा।
26 जनवरी को नाहन पहुंचने पर इस यात्रा का नाहन के युवाओं द्वारा स्वागत तथा अभिनंदन किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को नाहन में युवाओं ने एक प्रेस वार्ता में दी।
नाहन में युवा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया कि 22 को यह पैदल यात्रा क्यारी - गुंडाहासे आरम्भ होगी ओर विभिन्न स्थानों पर रुकने के बाद 26 जनवरी को नाहन पहुंचेगी और डी सी सिरमौर को ज्ञापन देगी। इस दौरान युवक मंडल नाहन इनका स्वागत व अभिनंदन करेगा। उन्होंने युवाओ से अपील की है कि वो लोग युवाओं की इस पहल से जुड़ें और समाज की इस तेजी से फेल रही बुराई को समाप्त करने में सहयोग दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

