स्कूलों में छह साल के बच्चों को ही मिलेगा पहली कक्षा में प्रवेश : शिक्षा मंत्री
शिमला, 2 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छह साल के बच्चे को ही पहली कक्षा में एडमिशन मिलेगी। भविष्य में इस नियम में किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे पहले सरकार दो बार छह-छह महीने की छूट दे चुकी है। यह एलान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में किया है।
उन्होंने कहा कि नेशनल एजूकेशन पॉलिसी में यह प्रावधान है और पिछले साल से हिमाचल सरकार ने भी इसे लागू कर दिया है। क्योंकि सैंकड़ों बच्चों को इसमें एडमिशन को लेकर दिक्कत हो रही थी और उनका साल बर्बाद न हो इसलिए सरकार ने दो बार छूट दी। अब सरकार इसमें छूट नहीं देगी। सदन में विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इससे संबंधित सवाल पूछा था। उन्होंने कहा बच्चों का साल बर्बाद हो रहा है इसलिए सरकार उनको राहत प्रदान करे। 6 से 10 दिन तक कम होने पर बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पा रही है। इस पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हाल ही में कैबिनेट ने निर्णय लेकर 6 महीने की छूट दी है मगर बार-बार यह छूट नहीं दी जा सकती है। कैबिनेट ने पूरे मामले पर चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया है। क्योंकि नेशनल एजूकेशन पॉलिसी में इसपर फोकस किया गया है इसलिए इसे लागू करना भी बेहद जरूरी था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।